ग्वालटोली तालाब बनेगा शहर का प्रमुख पर्यटक स्थल
अतिथिगणो ने पौधारोपण किया
नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में सोमवार 26 मई को शहर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित ग्वालटोली तलाब पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा ने एक करोड़ 4 लाख 81 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 9 स्थित ग्वालटोली तालाब पर होने वाले सौंदर्यकरण एवं रिज्यूविनेश कार्य का भूमिपूजन अन्य अतिथिगणों एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में किया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दारासिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, नपा सभापति श्रीमती छाया जायसवाल, श्री नीरज अहीर, ग्वाला समाज के प्रमुख श्री धन्नालाल पटेल, श्री श्यामलाल चौधरी, प्रजापति समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार प्रजापति, श्री महेश प्रजापति, वार्ड पार्षद श्री हरगोविंद दीवान, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन, पार्षद श्रीमती सुमित्रा-मुकेश पोरवाल, श्री राकेश किलोरिया, श्री आलोक सोनी, श्री रुपेंद्र लौक्स, श्री योगेश कविश्वर, श्री शशि कल्याणी, श्री दुर्गाशंकर भील, श्री राकेश सोनकर, श्री इकबाल कुरैशी, स्वच्छता एंबेसडर श्री विवेक खंडेलवाल, पूर्व एल्डरमेन श्री संतोष पंजाबी, श्री शौकीन पामेचा, श्री जगदीश बागड़ी, श्री राजाराम पाटीदार, श्री राजेंद्र परिहार आदि भी मंचासीन थे। कार्यक्रम पश्चा्त् उपस्थित अतिथियों ने वाटिका में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में पोधारोपण भी किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के निवासियों एवं उपस्थित पार्षदगणों ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पीहार से स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी पार्षदगणों के सहयोग से शहर का चौमुखी विकास करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारे इस प्य।रे से शहर में खूबसूरत चोड़ी चोड़ी सड़के हो, सुंदर बगीचे हो, पर्यटक स्थल हो, हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर हो यही सोच लेकर हम शहर विकास को गति प्रदान कर रहे हैं और इसी उद्देश्य से आज एक करोड़ से अधिक लागत का तालाब सौंदरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है। यह ग्वालटोली तालाब शहर का प्रमुख पर्यटक स्थल बनेगा और आसपास के सभी वार्डों के नागरिकों को घूमने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं व अन्य सभी वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं व मुख्यमंत्री मोहन जी यादव के नेतृत्व में प्रदेश सहित नीमच शहर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। हमने जनता से जो वादे किए थे उन्हें विधायक दिलीपसिंह जी परिहार के मार्गदर्शन व बहिन स्वाति चोपड़ा के नेतृत्व में पूरे कर रहे हैं। कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दारासिंह यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन, जलकल सभापति श्रीमती छाया जायसवाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए वार्ड 9 से पार्षद श्री हरगोविंद दीवान ने कहा कि मेरे वार्ड अंतर्गत आने वाले इस ग्वालटोली तालाब के सौंदर्यकरण के लिए लंबे समय से मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा था। परिषद में 2 वर्ष पूर्व 16 जनवरी 2023 को प्रस्ताव पारित होने के बाद से इन दो सालों तक के समय से इस प्रोजेक्ट के लिए नगर पालिका व हम सभी प्रयासरत थे। तब जाकर हमें यह एक खूबसूरत ग्वालटोली तालाब के सौंदर्यीकरण की सौगात मिली है।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश पप्पू मंगल ने किया व आभार पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में नपा कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, सहायक यंत्री अभिलाषा चौरसिया, उपयंत्री श्री अंबालाल मेघवाल, श्री ओपी परमार, नईम खान, एनयुएलएम के अधिकारी श्री प्रवीण आर्य, क्षेत्र के श्री भेरूलाल चौहान, श्री प्रहलाद दीवान, पंकज अजमेरा, सोनू शर्मा, विजय अजमेरा, दीपक मेहरा, श्री मुकेश कुशवाह, श्री श्यामलाल मालवीय, नारायण चौहान, धरम लोहार, जीतू चौहान, भारतसिंह लोहार, दौला लोहार, मोना सफ़ा, श्रीमती प्रेमबाई चौहान, श्रीमती दीप्ति जोशी, श्रीमती अंजली कलोसिया, श्रीमती भगवती दीवान, अनीता दीवान, सुशील चौहान, श्रीमती सोनू शर्मा, श्रीमती उषा चौहान, रेखा कलसिया, सीता भील, राधा सालवी, कैलाश दीवान, रामसिंह पटेल, विक्की कुमार, जितेंद्र सुराह, राकेश थम्मार, दिनेश मेहरा, हरि मेहरा कैलाश प्रजापति, दिनेश पटेल, सरदार लोहार, चेतन दीवान सहित बड़ी संख्या में वार्ड के महिला, पुरुष एवं युवाजन उपस्थित थे। भूमिपूजन का कार्यक्रम गणेश मंदिर के पुजारी श्री केशवानंद चतुर्वेदी ने संपन्न कराया।